एंबुलेंस हो या कोई भी इमरजेंसी सेवा, ट्रैफिक में जगह ना देने पर पुलिस आपका चालान कर सकती है. एंबुलेंस के केस में साइड ना देना ज्यादा गंभीर माना जाता है क्योंकि सीधे तौर पर ये किसी की जान से जुड़ा मामला होता है. लेकिन कई लोग लापरवाही के चलते ऐसे कांड करते हैं जिन्हें सुलझाने के लिए कई बार आम लोगों को आगे आना पड़ता है जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें एक बाइक सवार लड़के ने एंबुलेंस को साइड देने के लिए जो किया वो आपको अपनी जगह से खड़ा करके लड़के को सलाम ठोकने पर मजबूर कर देगा.

एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए शख्स ने किया ये काम

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक एंबुलेंस चलते ट्रैफिक में लगातार हॉर्न मारते हुए आगे चल रहे दो मिनी ट्रक से साइड मांग रही है, लेकिन आगे वाली गाड़ियां हैं कि लापरवाही की हद किए जा रही है. तभी फरिश्ता बनकर एक बाइक सवार वहां आता है और एंबुलेंस के आगे चल रही गाड़ियों को अपनी बाइक की रफ्तार से साइड होने को मजबूर करता है. वो कभी कट मारता है तो कभी मिनी ट्रक वाले को फटकार लगाता है. एंबुलेंस भी बाइक सवार को फॉलो करती है और आखिर में अपने से आगे चल रहे ट्रकों से आगे निकल कर अपना रास्ता ले लेती है.

बाइक से किया ट्रैफिक तितर बितर

अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट लड़के की तारीफ कर रहा है. जिस तरह से उसने मौके की नजाकत को समझा और एंबुलेंस को साइड दिलाई वो वाकई काबिले तारीफ था. लड़के ने बाइक से ही पूरी ट्रैफिक को इधर उधर कर डाला और बड़ी आसानी से एंबुलेंस को इस जाम से खुली हवा में ले जाकर छोड़ दिया. वीडियो को लेकर अब यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स कर रहे तारीफ

वीडियो को realistictrolls नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई को दिल से सलाम. एक और यूजर ने लिखा...लड़का ही रियल हीरो है, किसी की जान बचाना ही सबसे अच्छा काम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई के लिए दिल से इज्जत निकल रही है.

यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश