Indo-French Armies Tug Of War Video: सोशल मीडिया पर आए इन दिनों तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देते हैं. इन वीडियो अक्सर अलग-अलग जगहों से अलग-अलग चीजें तो लोग नजर आते हैं. इन दिनों जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया है. इसमें वर्दी पहने दो देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. लेकिन बात लड़ाई की नहीं कुछ और ही दिलचस्प है.

कैमरे में कैद हुआ ये पल दिखाता है कि जब दो बड़ी फौजें आमने-सामने आती हैं.  तो माहौल हमेशा तनाव भरा ही नहीं होता. वीडियो में दिख रहा है कि यूनिफॉर्म में सैनिकों की एनर्जी, जज्बा और टीम स्पिरिट कुछ ऐसा कर दिखाती है जो सिर्फ युद्ध नहीं दोस्ती की भी मिसाल भी बन जाती है.  भारत और फ्रांसीसी सैनिकों के बीच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

भारत और फ्रांसीसी सैनिकों के बीच रस्साकशी

वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय सेना और फ्रांसीसी सेना के जवान नजर आ रहे हैं. दोनों सेनाओं के जवान आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. लेकिन यह एक खेल का हिस्सा है. दरअसल यह वीडियो फ्रांस के कैंप लारज़ैक का है. जहां भारत और फ्रांस की सेनाएं 'शक्ति-VIII' नाम का संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही हैं. इस गंभीर अभ्यास के बीच एक हल्का-फुल्का मूमेंट तब आया. जब दोनों देशों के जवानों ने आपस में रस्साकशी यानी Tug of War खेलने लगे. 

यह भी पढ़ें: खाना खाते हुए रील देख रही थी लड़की, मां ने मुंह से ही बांध दिया फोन- वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है दोनों ही देशों के सैनिक पूरी ताकत के साथ रस्सी खींचते नजर आ रहे हैं. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं नजर आ रहा. लेकिन युद्ध अभ्यास के दौरान का यह माहौल पूरी तरह से दोस्ताना है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल  हो रहा है वीडियो. 

 

यह भी पढ़ें: टीचर ने छोटे बच्चों से क्लास में करवाया रैंप वॉक, वीडियो देखकर हंसने लगेंगे आप

किसकी हुई जीत?

युद्ध अभ्यास की वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है आखिर कौन से सैनिकों की जीत हुई. तो आपको बता दें दोनों ही ओर से रस्साकशी खेल रहे जवानों में भारत और फ्रांस दोनों ही सेनाओं के जवान मिक्स थे. तो यह कहना सही नहीं होगी किसी एक देश के सैनिकों की जीत हुई. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है लेफ्ट साइड यानी बाईं ओर से सैनिकों ने इस खेल में बाजी मार ली. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 8 सेकेंड कर लेंगे ये काम तो मिलेंगे 25 करोड़ रुपये, कई लोग खेलते हैं मौत का ये खेल