भारत विविधताओं वाला देश है. यहां हर शख्स और हर चीज में विविधताएं पाई जाती है. अब डांस को ही ले लीजिए. अगर शादी समारोह में कोई लड़की डांस कर रही है तो भीड़ लगना लाजमी है, लेकिन अगर भाभी डांस करने लग जाए तो वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहां एक भाभी ने बॉलीवुड गाने जूली जूली पर ऐसा डांस किया कि लोगों के दिलों पर छुरियां चल गई. बैचेनी ने और पैर पसार लिए और हर कोई भाभी के इस डांस की आगोश में समा गया. डांस ही कुछ ऐसा था, आप भी देख ही लीजिए.
भाभी ने अपने डांस से उड़ाए लोगों के होश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भाभी ने पंजाबी सूट पहनकर शादी समारोह में जो डांस किया वो किसी भी सच्चे आशिक को घायल और घायल करने के लिए काफी था. आंखों के इशारे, पैरों की थिरकन और कमर का लचीलापन भाभी के हुस्न पर चार चांद तो लगा ही रहा था साथ ही साथ देखने वालों के जिगर को भी चाक कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी शादी के एक फंक्शन में डांस कर रही है और उन्हें देखने के लिए चारों तरफ लोगों का हुजूम लगा हुआ है. हर ठुमके पर तालियां, हर मूव्स पर धड़कनें बढ़ने की आहट ने वहां के लोगों के साथ यूजर्स को भी हैरान कर दिया.
चेहरे पर लटकी हुई लट..दौलत-ए-हुस्न पर मानों दरबान बैठाया हो
हाथों में पीली चूड़ियां खूबसूरती की कशिश को और ज्यादा पका रही थी, तो वहीं चेहरे पर निकल रही लट दौलत-ए-हुस्न पर दरबान की तरह हिफाजत याफ्ता थी. कुल मिलाकर डांस ऐसा था कि देखने वालों के होश ठिकानों से हट गए और हर कोई दुनियादारी भूल कर जूली जूली के राग पर खुद को नीलाम कर बैठा. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स भी हुए दीवाने
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये डांस होता कहां है, हम कैसे महरूम रह जाते हैं. एक और यूजर ने लिखा...वाह भाभी क्या डांस किया है, दिन बन गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाभी के हुस्न पर मेरा घर जमीन सुकून सब कुर्बान.
यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश