भारत में आबादी इतनी बढ़ चुकी है. घर से ऑफिस जाने के लिये तय समय से आधे घंटे पहले निकालना पड़ता है. क्योंकि लोग इतने होते हैं कि बस में और ऑटो में जगह ही नहीं मिलती. काफ़ी जद्दोजहद तो बस पकड़ने के लिये ही करनी पड़ती है. अगर बस मिल भी गई। तो फिर उसमें सीट पर बैठना तो भूल ही जाइये. एक ओर जहाँ भरत में लोगों और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की ये स्तिथि है. तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में एक बस है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आख़िर क्या है इस बस की कहानी? आइये जानते हैं पूरी खबर.


सिर्फ एक व्यक्ति के लिए चलती है बस


एक ओर जहां बसों में खचाखच भीड़ होती है. तो वहीं बेंगलुरु में एक बस चलती है. जो प्रतिदिन एक व्यक्ति के लिए चलती है. ये सुनकर आपको का हैरानी जरूर हुई होगी. बस में सिर्फ एक ही यात्री होता है. फिर भी बस रोजाना उस एक यात्री को लेनेे जाती है. सोशल मीडिया पर खुद इस व्यक्ति ने इस बात की जानकारी दी. ट्विटर के जरिए हरिहरन नाम के इस व्यक्ति बस के अंदर कंडक्टर और ड्रायवर के साथ फोटो डालते हुए लिखा,एयपोर्ट से लौट रहा था, ये दोनों लोग सिर्फ मेरे लिए बस चलाते हैं, जिससे समय पर चल सकें. ये दोनों मुझे अच्छी कंपनी देते हैं और घर तक सेफ राइड भी. ये सोचकर अजीब लगता है कि ट्रैफिक से भरे शहर में मैं ही अकेला इस बस में हूं.'






 


वायरल पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं


सोशल मीडिया पर हरिहरन नाम के इस शख़्स की वायरल पोस्ट पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कहा,'इस बस की चलने की कीमत 95 रुपये प्रति कीलोमीटर होती है.' एक अन्य यूजर ने कहा,'बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटिन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का स्टाफ काफी तरीके वाला और अच्छे स्वभाव का होता है.' एक यूजर ने बस के ड्रायवर और कंडक्टर की तारीफ की,'एक ने कहा कि वो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. बस चालकों की जिम्मेदारी है कि वो समय से बस को चलाएं, वो सिर्फ उस लड़के के लिए बस नहीं चला रहे हैं'.


यह भी पढ़ें:


इस लड़की को आराम करने और घूमने फिरने के मिलते हैं 3 करोड़ सालाना.... वजह जान चौंक जाएंगे आप