Yelena Lala: दुनियाभर में लोग नौकरी के लिए के लिए क्या कुछ नहीं करते. खूब पढ़ाई करते हैं डिग्री लेते हैं. तब भी कई लोग नौकरी नहीं ले पाते. पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी काफी मेहनत कर रहीं है जाॅब के लिए. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की खूब वायरल हो रही है. जो खुद कुछ नहीं करती और सालाना पैकेज लेती है 3 करोड़ का. सुनकर आपको हैरत और जलन ज़रूर हुई होगी। आखिर ऐसी क्या जॉब है इस लड़की की जो बिना कुछ किये हैं लेती है साल के 3 करोड़।आइये जानते हैं पूरी खबर.

  


गर्लफ्रेंड की नौकरी करती है ये लड़की 


न्यूयोर्क की येलेना लाला नाम की लड़की खूब पढ़ी लिखी है. लेकिन काम कोई नहीं करती इसके पीछे येलेना लाला वजह बताती है कि जब मेरा बॉय फ्रेंड है तो में कोई काम क्यों करूँ. येलेना लाला ने अपने बॉय फ्रेंड का नाम नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया की उनके सारे खर्च उनका बॉय फ्रेंड उठाता है. उनके जो भी बिल्स होते हैं वो भी उनका बॉय फ्रेंड ही भरता है. येलेना लाला ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनका रिश्ता साल 2020 में जुड़ा था. तबसे दोनों साथ ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड टेक इंडस्ट्री में काम करता है. 


55 अलग देशों की कर चुके हैं यात्रा 


येलेना लाला और उनका बॉय फ्रेंड अबतक कुल 55 देश घूम चुके हैं. घूमने का पूरा खर्च येलेना के बॉयफ्रेंड ने ही उठाया। येलेना ने न्यूयोर्क टाइम्स से बात करते हुए बताया कि अभी हाल ही में उनका बॉयफ्रेंड उनसे प्राइवेट जेट से मिलने आया था. येलेना बताती हैं कि वो घूमने के अलावा कोई काम नहीं करतीं। जब वो थक जाती हैं तब सो जाती हैं.उनका कहना है कि उनका एक मात्र काम है अपने बॉय फ्रेंड से प्यार करना उसकी देखभाल करना। बाकी के खर्चा उठाने के लिए उनका बॉय फ्रेंड काम करता है.   


यह भी पढ़ें: भारत में तो भारत ट्रेंड करता रहा तो ऑस्ट्रेलिया में पासवर्ड चाइल्ड ने बटोरीं सुर्खियां जापान में जी तो ताइवान में माउंटेन रोडमंकी