Trending: ऑनलाइन शेयर किए जाने वाले वीडियो के कंटेंट (Content) इतने दिलचस्प होते हैं कि कभी-कभी उनसे आपको एक बड़ी सीख भी मिलती है. जिंदगी में कुछ भी करना नामुमकिन नहीं होता है, लेकिन कठिन जरूर होता है. किसी भी कठिन कार्य को मिलकर करें तो ये और भी आसान बन जाता है बिल्कुल वैसे ही जैसे इस वीडियो में देखा जा सकता है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि कुछ चीटियां एक बड़ी स्टिक (Ants Carrying Ice Cream Stick) को एक जगह से दूसरी जगह ले जाती दिख रही हैं. ये स्टिक जो शायद इन चींटियों के आकार का 50 गुना है, आसानी से हिल गई क्योंकि इन चीटियों ने एकजुट प्रयास किया.


वीडियो देखें:)


 







एकजुटता में है शक्ति


वीडियो में आपने देखा कि कुछ चींटियां आइसक्रीम स्टिक को उठाए चलती दिख रही हैं. सिर्फ एक चींटी के लिए यह कार्य करना असंभव था, लेकिन एकजुट प्रयास ने इसे आसान काम बना दिया. इस एक वीडियो में सभी के लिए ये एक महत्वपूर्ण सबक छिपा है. इस क्लिप का सार है कि, 'एकजुट हम खड़े हैं, विभाजित होकर हम गिरते हैं.'


वीडियो से यूजर्स को मिला बड़ा सबक


वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. इस वीडियो को 69k से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को ट्विटर पर हैशटैग “#PowerOfUnity” के साथ कैप्शन दिया गया है कि, "एकजुट होकर तो हम पहाड़ हिला सकते हैं..." ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स को ये वीडियो बहुत ही रोचक लग रहा है साथ ही इससे इन्हें एकजुट (United) रहने की सीख भी मिल रही है.


ये भी पढ़ें:


Watch: बीमार बुजुर्ग को खुश करने के लिए घरवालों ने हॉस्पिटल में किया भांगड़ा, देखिए वायरल वीडियो


Jharkhand के छात्र की मदद करेंगे Sonu Sood, स्कूल बदहाली पर धांसू रिपोर्टिंग का वीडियो हुआ था वायरल