Trending: अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) कोरोना महामारी के समय से आम जनता के लिए असली हीरो (Real Hero) के रूप में उभरकर सामने आए हैं. तब से अब तक वो लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी अभिनेता बहुत एक्टिव रहते हैं और यहां उनकी नज़र में आने वाली समस्याओं का निवारण करने की पुरजोर कोशिश भी करते हैं. हाल ही में झारखंड के एक स्कूली छात्र का वीडियो ऑनलाइन वायरल (Jharkhand Student Viral Video) हुआ था जिसमें उसने अपने स्कूल की निराशाजनक स्थिति को दर्शाया था. अब अभिनेता ने इस छात्र को बेहतर शिक्षा देने का फैसला किया है.


अच्छी शिक्षा बच्चे के पूर्ण विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. दुर्भाग्य से भारत में सरकार की कई शिक्षा नीतियों के बावजूद, हर किसी को अच्छी बुनियादी शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इस महीने की शुरुआत में ही सरफराज नाम के एक स्कूली लड़के का वीडियो वायरल हुआ था जब उसने झारखंड के गांव में अपने सरकारी स्कूल की निराशाजनक स्थिति की ग्राउंड रिपोर्टिंग, अपने तरीके से की थी.


वीडियो देखें:


 







वीडियो को सरफराज ने झारखंड के भिखियाचक गांव में रिकॉर्ड किया गया था. इसमें सरफराज प्लास्टिक की बोतल से बना एक नकली मीडिया माइक पकड़े हुए प्राथमिक विद्यालय (Primary School) का दौरा करते नजर आ रहे हैं. लगभग दो मिनट की इस क्लिप में सरफराज एक रिपोर्टर के रूप में दिखता है और बताता है कि कैसे कक्षाएं खाली हैं, जिसमें कोई शिक्षक नहीं है. आगे वीडियो में उसे स्कूल के बुनियादी ढांचे , वाशरूम और रखरखाव में कमी बताते देखा जा सकता है.


अभिनेता सोनू सूद ने की मदद की पेशकश


स्कूल की बदहाली पर इस 12 साल के बच्चे की धांसू रिपोर्टिंग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अभिनेता सोनू सूद का ध्यान भी इस वायरल वीडियो पर गया और उन्होंने सरफराज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की पेशकश की है. मंगलवार 23 अगस्त को सरफराज के स्कूल दौरे के एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए अभिनेता ने लिखा है कि एक नया स्कूल और हॉस्टल उनका इंतजार कर रहा है.


पोस्ट देखें: 




आपने देखा कि अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट (Actor Sonu Sood Tweet) करके लिखा है कि, “सरफराज, अपनी अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करो. अपना बैग पैक करें, एक नया स्कूल और छात्रावास आपका इंतजार कर रहा है." अभिनेता सोशल मीडिया पर अपनी नजर बनाए रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी मदद पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं. ऑनलाइन यूजर्स भी अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को टैग करके मदद करने की अपील करते नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: "काला चश्मा" पर किटी पार्टी में हुआ धांसू डांस, देखकर आप भी न नाचने लग जाएं


Delhi Metro में Gomi Gomi पर बच्ची ने किया गजब का डांस, आपने वीडियो देखा