Trending: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो के कंटेंट (Video Content) बिलकुल अनोखे होने के साथ ही साथ प्रेरणादायक भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक परिवार का वायरल (Family Viral Video) हो रहा है जो बिस्तर पर पड़े बुजुर्ग की जय-जयकार करते हुए, उनके सामने डांस (Dance) कर रहा है.


ये वीडियो आईपीएस अधिकारी एचजीएस धालीवाल (HGS Dhaliwal, IPS Officer) द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया है जिसमें परिवार के सदस्यों को पंजाबी गायक शैरी मान (Sharry Mann) के 3 पेग की जोरदार ताल पर थिरकते देखा गया है. ये सबसे अच्छी चीज है जो आप आज सोशल मीडिया पर देखेंगे.


वीडियो देखें:







आईपीएस अधिकारी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “पंजाबी की अमर भावना.” वीडियो में आपने परिवार के सदस्यों को भांगड़ा करते देखा और जैसे ही कैमरा बाईं ओर जाता है बीमार प्रतीत होने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे देखा जा सकता है. ये अपने परिवार को नृत्य करते हुए मुस्कुराते हुए वीडियो में देखें जा सकते हैं.


इंटरनेट हुआ परिवार का मुरीद


इस वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. परिवार द्वारा की गई इस दिलचस्प पहल की सराहना करते हुए नेटीजेंस ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, "बहुत प्यारा! इस कृत्य ने निश्चित रूप से बूढ़े व्यक्ति के जीवन में और अधिक समय के लिए खुशियाँ जोड़ीं हैं" एक अन्य ने लिखा कि, "अच्छे केयरटेकर वास्तव में ठीक होने की प्रक्रिया में मदद करते हैं. संगीत और नृत्य (Music & Dance) कई लोगों के लिए चिकित्सीय हैं."


ये भी पढ़ें:


Jharkhand के छात्र की मदद करेंगे Sonu Sood, स्कूल बदहाली पर धांसू रिपोर्टिंग का वीडियो हुआ था वायरल


Watch: भेड़ बने इंसानों की ऐसी हरकतें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखिए ये मजेदार Video