Viral News: सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. क्रिएटिव होने के कारण ऐसे वीडियो ज्यादा पसंद किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक छोटे से बच्चे को अपने खिलौने वाली ट्रैक्टर से एक बड़ी JCB को खींचते देखा जा सकता है.

दरअसल इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें एक छोटे लड़के का अपने छोटे ट्रैक्टर के साथ मिट्टी की सड़क पर फंसे एक JCB को बाहर निकालने की कोशिश करते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा कि 'यह आपके बच्चे के आत्मविश्वास का निर्माण करने का एक शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे महिंद्रा ट्रैक्टर के खिलौने के साथ आजमाता है तो कृपया याद रखें कि यह माता-पिता की देखरेख में सावधानी से करें.'

फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 21 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर्स का कहना है कि बच्चे के चेहरे पर दिख रही खुशी और संतुष्टि काफी क्यूट लग रही है. एक अन्य यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है. उनका कहना है कि इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि बच्चे ने इसे काफी एन्जॉय किया है.

इसे भी पढ़ेंःWatch: देखते रह गए सभी बाराती, दूल्हा अकेले ही डांस में मार गया बाजी

Watch: आपने नहीं देखी होगी ऐसी 'घातक' गेंदबाजी, बॉल समेत फील्डर के हाथों में चला गया बॉलर