Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह और बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है. बृहस्पति सिंह को जब-जब मौका मिलता है, तब-तब वो रामविचार पर आरोपों की झड़ी लगा देते हैं. लेकिन इस बार रामविचार नेताम ने कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह सहित एसपी-कलेक्टर को भी आड़े हाथ लिया और विवादास्पद बयान दे दिया. नेताम ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यहां तक कह डाला कि जरूरत पड़ी तो कलेक्टर-एसपी को जूता की माला तक पहनाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बृहस्पति से सावधान रहने की नसीहत दी.


राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के एक निजी होटल में प्रदेश की चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. जहां वे बलरामपुर जिले के कलेक्टर और एसपी पर भड़क उठे. नेताम ने आगे कहा कि यदि पुलिस अधीक्षक अपने पद की गरिमा नहीं रख सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.


पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हुई है शिकायत


कॉन्फ्रेंस के दौरान नेताम ने कहा, '' जिस तरह विधायक के इशारे में बीजेपी के कार्यकर्ताओ पर फर्जी अपराध पंजीबद्ध कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत हमारे द्वारा ऊपर तक किया गया है, जहाँ अनुसूचित जनजाति आयोग ने नोटिस भी जारी किया है.'' नेताम ने आगे कहा कि कलेक्टर-एसपी अगर इस तरह से काम करेंगे. तो जनता का उनपर विश्वास कैसे रहेगा. जनता के साथ न्याय कैसे करेंगे जबकि प्रशासनिक दृष्टि से यह सबसे बड़ा पद है.


कलेक्टर-एसपी को लेकर कही ये बात 


जिला का कलेक्टर और एसपी गुलाम बनकर काम करे तो ये बर्दास्त के बाहर है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें जूता की माला भी पहनाया जाएगा. नेताम यहीं नहीं रुके उन्होंने जिले के विधायक बृहस्पति सिंह को लंगूर तक कह दिया. उन्होंने कहा कि विधायक लंगूर की तरह है, और भूपेश बघेल कैसे खुश रहें, उसके लिए बीच बीच में अपना चेहरा दिखाते रहते है और कुछ न कुछ, इधर उधर नाच करते रहते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसे लंगूरों से भूपेश बघेल को यही आगाह करूँगा कि ऐसे लंगूरों से सावधान रहें.


ये भी पढ़ें :-


Bastar News: बस्तर के दो अस्पतालों से निकाले गए 600 कर्मचारी, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, जानिए क्या है मामला


Bastar News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा 64 लाख का गांजा पकड़ा, ड्राइवर ने बताई यह बात