Watch Video : क्रिकेट से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर आते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर आपके मुरझाए हुए चेहरे पर भी हंसी आ जाती है और इन्हें आप कई बार देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट का एक ऐसा ही फनी विडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप एक छोटे बॉलर की खतरनाक गेंदबाजी देखकर दंग रह जाएंगे और कुछ पल बाद पेट पकड़कर हंसने को भी मजबूर होंगे. चलिए फिर आपको दिखाते हैं वह वीडियो जो हजारों लोगों के दिलों को जीत रहा है.


क्या है वीडियो में


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको 5 लड़के क्रिकेट खेलते दिखेंगे. एक लड़का बैटिंग कर रहा है, जबकि दूसरा बॉलिंग. वहीं एक विकेट कीपर बना हुआ है, बाकी एक लड़का स्लिप में और एक  सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहा है. बैट्समैन काफी देर से टिका हुआ है. उसे आउट करने के लिए इस बार बॉलर एक्स्ट्रा ऐफर्ट लगाता है.






ये भी पढ़ें : Watch: रस्म के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के साथ किया जो, आप पेट पकड़कर हंसेंगे देखकर वो


बॉल के साथ बॉलर भी आउट स्विंग


बॉलर रन-अप लेकर आता है, उधर बैटट्समैन बल्ला उठाकर शॉर्ट के लिए तैयार है. इसके बाद जो होता है वही इस वीडियो में सबसे अहम है. दरअसल बॉलर भागते-भागते विकेट को क्रॉस करता है और बल्लेबाज के बैट पर पैर रखते हुए सीधे स्लिप में फील्डिंग कर रहे लड़के की गोदी में कूद जाता है. इस तरह वह बल्लेबाज को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर देता है. इस तरह की घातक गेंदबाजी शायद ही किसी ने देखी होगी. यही वजह है कि ये फनी वीडियो इतना वायरल हो रहा है.


लोगों को आ रहा पसंद


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. 16 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक करीब 2600 बार देखा जा चुका है. लोग इसे दोस्तों को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Watch: देखते रह गए सभी बाराती, दूल्हा अकेले ही डांस में मार गया बाजी