Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें रोचक और मनोरंजक कंटेंट होने के कारण इन्हें यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं. फिलहाल आधुनिक युग में तेजी से हो रहे बदलाव के बीच काफी विकास देखा गया है. जिसमें से एलेक्सा भी एक है. एलेक्सा मानव द्वारा दिए गए कमांड को फॉलो कर, इंसानों को काफी सहूलियत प्रदान करता है.


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चे के मासूमियत से भरे डांस को देख कर हर किसी का दिल पिघल गया है. वीडियो में एक बच्चे को एलेक्सा को वेकेशन गाना बजाने के लिए कहते देखा जा सकता है. जिसे उसकी मां एपने कैमरे पर रिकॉर्ड कर रही होती है. गाना बजने पर बच्चे का क्यूटनेस से भरे डांस ने हर किसी का दिल जीत लिया है.






वीडियो में एक बच्चे को देखा जा सकता है जो एलेक्सा कुछ कमांड देने की कोशिश करते दिख रहा है. वहीं आगे देखा जा सकता है कि वह बच्चा एलेक्सा से अपना मनपसंद सॉन्ग वेकेशन को बजाने के लिए कहता है. जिसकी वॉइस कमांड पाने के बाद एलेक्सा बच्चे का पसंदीदा गाना वेकेशन बजा देती है, जिसे सुन कर बच्चा झूम उठता है और खुशी में अपने दोनों हाथों को उऊपर उठाकर डांस करने लगता है.


वीडियो देखकर हर कोई बच्चे की क्यूटनेस का कायल हो गया है. वीडियो को यूजर्स अपने दोस्तों के साथ तेजी से शेयर कर रहे हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक  2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिलहाल बच्चे के इस वीडियो को लाखों की संख्या में यूजर्स ने लाइक भी किया है. वहीं कई यूजर्स से बेहद प्यारा बता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'लव दैट शोल्डर स्ट्रट'.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: लोगों से लदी गाड़ी के सामने अचानक आ गया शेर, फिर जो हुआ खुद देखिए पूरा VIDEO


 


Watch: 'लालच बुरी बला है' सुना बहुत होगा, अब देख भी लीजिए, लालच के कारण हो गई बंदर की कैसी हालत