Monkey Viral Video: बचपन से तमाम कहानियां सुना-सुना कर हर किसी को सीख दी जाती है कि लालच बुरी बला है और लालच नहीं करना चाहिए. अब सोशल मीडिया पर इसी का एक वीडियो सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोई इंसान नहीं बल्कि जानवर से सीख देता दिखाई दे रहा है. बंदर का ये वीडियो हर कोई बार-बार देखना पसंद कर रहा है.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बंदर को एक पाव देता है. इसके बाद वो बंदर को पूरा खाए बिना जल्दी जल्दी नए पाव देता रहता है. बंदर एक पाव पूरा खाने के बाद सारे पाव हाथ में समेटता जाता है. वीडियो देखने के बाद साफ है कि बंदर के अंदर लालच घर कर चुका था और खाने के बजाय सारे पाव को अपना बनाना चाहता थे. इसके बाद वीडियो में शख्स बंदर को केले भी देता जाता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि समेटने की कोशिश में बंदर ना तो पाव और केले खा पाता और ना ही उन्हें रख पाता. वीडियो देखने के बाद साफ है कि बंदर का लालच खत्म नहीं होता. लालच की वजह से बंदर कुछ खा भी नहीं पा रहा होता है. यहां तक कि उसके पास जो पाव है, वह उसे भी नहीं खा पाता है और उसके हाथ से छूटकर नीचे गिर जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये शख्स अजीबोगरीब अंदाज में हवा में उछाल कर सर्व करता है फूड्स, स्टाइल हैरान करने वाली