Trending Video: कभी कभी सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाएं वायरल हो जाती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का और लड़की बीच सड़क पर चलते चलते एक मछलियों से भरे टैंपो को रोकते हैं, फिर बिना किसी मोलभाव के 10,000 रुपये निकालकर सारी मछलियां खरीद लेते हैं. अब तक तो मामला समझ आता है, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने लोगों को चौंका दिया. दरअसल ये दोनों अचानक मछलियों को लेकर सीधे तालाब पहुंचे और उन्हें आजाद पानी में आजाद कर देते हैं. बस फिर क्या था, वीडियो वायरल होते ही लड़के की तुलना किसी अरबपति बिजनेसमैन से होने लगी और जनता ने उसे ‘गरीबों का अनंत अंबानी’ कहना शुरू कर दिया. अब ये तारीफ है या मजाक, ये तो जनता ही तय करेगी, लेकिन इतना जरूर है कि इस बंदे ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं.
शख्स ने खरीद लिया मछलियों से भरा पूरा टैंपो
वीडियो में दिख रहा है कि लड़का और लड़की पहले मछलियों से भरे टैंपो को रोकते हैं और ड्राइवर से पूछते हैं, भाई, कितने में दोगे सारी? ड्राइवर ने जैसे ही दाम बताया, लड़के ने बड़े स्टाइल में जेब से फोन निकाला और 10,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद दोनों टैंपो को लेकर एक तालाब में पहुंचे और सारी मछलियों को फिर से तालाब के पानी में आजाद कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों दोस्तों को लोग गरीबों का अनंत अंबानी कहकर पुकारने लगे. इसके अलावा लोगों का कहना है कि पहले तो गौरक्षक दल ही हुआ करते थे, लेकिन अब तो मुर्गी रक्षक और मछली रक्षक भी पैदा हो गए हैं.
अनंत अंबानी से तुलना कर रहे लोग
आपको बता दें कि हाल ही में अनंत अंबानी ने भी अपनी 140 किमी पैदल यात्रा के दौरान मुर्गियों से भरा एक टैंपो रोककर उससे सारी मुर्गियां दोगुने दाम में खरीद ली. इसके पीछे अनंत अंबानी का मकसद उन मुर्गियों को कटने से बचाना था. हालांकि उन्हीं के सरंक्षण वाली कंपनी जियो मार्ट अपनी वेबसाइट पर फ्रेश चिकन बेच रही है, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को Sunil the Cricketer नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब पूरा गांव मिलकर मछली खाएगा. एक और यूजर ने लिखा...मछवारे आते ही होंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लोग फेमस होने के लिए इतना मूर्ख बन सकते हैं कभी सोचा नहीं था.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'