RCB vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर 14 आज (बुधवार) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं, उन्हें सिर्फ एक सिक्स लगाना है.
2018 से आईपीएल खेल रहे शुभमन गिल ने आईपीएल में अभी तक 105 मैच खेले हैं, आज (RCB vs GT) उनका 106वां मैच होगा. इसमें उन्होंने 3287 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. टूर्नामेंट में उन्होंने 316 चौके लगाए हैं और छक्कों के शतक से सिर्फ 1 हिट दूर हैं.
शुभमन गिल 100 छक्कों से एक हिट दूर
शुभमन गिल ने आईपीएल में अभी तक 99 छक्के लगाए हैं. छक्कों का शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक छक्का लगाना है, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है और यहां गिल एक नहीं कई छक्के लगा सकते हैं. वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले 39वें बल्लेबाज होंगे. इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम हैं, जिन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं.
बेंगलुरु बनाम गुजरात हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 मैच हुए हैं. इनमें से 3 बार आरसीबी ने मुंबई को हराया है और 2 बार गुजरात ने बाजी मारी है. आरसीबी का गुजरात के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 206 रनों का है. आरसीबी के सामने गुजरात का सबसे बड़ा टोटल 200 रनों का है.
थोड़ा सा नर्वस हूं- मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला मोहम्मद सिराज के लिए भी खास है, वह 7 सालों तक आरसीबी के लिए खेले और आज पहली बार उन्ही के सामने खेलेंगे. मैच से पहले तेज गेंदबाज ने कहा कि वह थोड़ा नर्वस हैं क्योंकि पहली बार उनके सामने खेलेंगे. उन्होंने कहा, "ये थोड़ा भावुक क्षण है, जब हाथ में गेंद आती है तो अपने आप वो चीज आ ही जाती है. ये वाले मैच के लिए बहुत ही ज्यादा रोमांचित हूं, काफी सालों से इसी टीम के लिए खेल रहा हूं और आज उनके खिलाफ खेलूंगा."