Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में अक्सर कुछ ना कुछ घटनाएं होती रहती हैं. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं. हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में दो लोगों को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर एनिमेटेड फिल्म "रिटर्न ऑफ हनुमान" का गाना "आसमां को छूकर देखा" गाते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि गाना गाने वाले लड़कों ने (डीएमआरसी) की कड़ी चेतावनी की अवहेलना भी की है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के मेट्रो में एनिमेटेड फिल्म "रिटर्न ऑफ हनुमान" का गाना "आसमां को छूकर देखा" गा रहे हैं. वहीं, आसपास मौजूद लोग उनकी ओर मुड़कर गाने का आनंद ले रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 26 दिसंबर को अर्जुन भौमिक द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो इंटरनेट सनसनी बन गया है. इस वीडियो को अब तक 41 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी गाना गाने वाले लड़कों की तारीफ की है.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में ही लोग ऐसी चीजें क्यों करते हैं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'आपकी आवाज बहुत शानदार है.'