Trending: सोशल मीडिया जानवरों के वीडियो से भरा हुआ है. इंटरनेट पर रोज जानवरों (Animals) के नए वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिस वीडियो में कुछ अलग और कुछ अजब गजब होता है वो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सांप (Snake) का वायरल हुआ है जो टेनिस बॉल को खाने की चीज समझकर निगल जाता है.

वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक सांप के गले में टेनिस बॉल को फंसे दिखाया गया है. सांप टेनिस बॉल की वजह से बहुत परेशान नजर आता रहता है. एक आदमी सांप को पकड़ कर बॉल को निकालने की कोशिश करता वीडियो में दिखाई देता है. आदमी धीरे धीरे बॉल को आगे लाने की कोशिश करता है. बॉल सांप के मुंह से बड़ी होती होती है जिससे उसे निकालना कठिन होता है. फिर भी धीरे धीरे कोशिश करके बॉल को निकाल दिया जाता है जिसके बाद सांप राहत की सांस लेता है.

वीडियो देखें:

 

यूजर्स पड़े असमंजस में

वीडियो में सांप की हालत देखकर यूजर्स सोच में पड़ जाते हैं कि जिस बॉल को निकालने में इतनी माथापच्ची करनी पड़ी, उस बॉल को आखिर इस सांप ने निगला कैसे होगा. खैर जो भी हो, सांप की जो हालत वीडियो में दिखती है उसे देखकर यूजर्स को सांप पर बहुत दया आती है.

वीडियो को मिले 13 मिलियन व्यूज

वीडियो को अब तक एक करोड़ तीस लाख (13 million views) से ज्यादा यूजर्स ने देखा है, वहीं 23k यूजर्स ने वीडियो को लाइक और 8.4k बार वीडियो को शेयर भी किया गया है. वीडियो पर 5.3k यूजर्स ने टिप्पणी (comment) भी किया है.

ये भी पढ़े:

Watch: अपने चूजों को बचाने के लिए गिरगिट से भिड़ गई मां, फिर ऐसे सिखाया गिरगिट को सबक

Watch: गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता बना मास्टरशेफ, रेस्तरां जैसा बनाया खाना