सोशल मीडिया पर कई वीडियो काफी वायरल हो जाते हैं. इन वीडियो में अलग-अलग कारनामे भी देखने को मिलते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काफी हैरतअंगेज भी होते हैं. वहीं कई वीडियो ऐसे होते हैं जो कि काफी सरप्राइज करने वाले भी होते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स ने एक साथ कई तस्वीरें बना दी.
एक हाथ से कोई एक वक्त में कितनी तस्वीर बना सकता है? सवाल का जवाब ज्यादातर लोग यही देंगे कि एक हाथ से एक बार में एक ही तस्वीर बनाई जा सकती है लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है वो वाकई हैरान करने वाला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक वक्त में एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं, बल्कि पांच ड्राइंग बना देता है.
शख्स के जरिए एक हाथ से एक ही वक्त में पांच ड्राइंग बना देना किसी कारनामे से कम नहीं लगता है. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपने टैलेंट के वीडियो शेयर करते रहते हैं और उनमें से कुछ स्पेशल वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स एक हाथ से ही पांच सुपरहीरोज की ड्राइंग बना देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक गए हैं और हैरानी वाले रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. साथ ही हर कोई इस शख्स के टैलेंट की तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें:Viral Video: नींद से उठकर अंगड़ाई ले रही थी बिल्ली, तभी उसके साथ हुई ऐसी घटनाViral Video: सोते हुए पांडा को खाना देने आती है महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो