Chennai Air Customs: देश के कई हिस्सों में सोने से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी तेजी से हो रही है, जिस पर रोक लगाने के लिए काम कर रहा कस्टम विभाग इन पर नजर बनाए हुए है. हाल ही में चेन्नई एयर कस्टम्स की टीम ने विभिन्न घटनाओं में अवैध तरीके से भारत में लाया जा रहा 2.9 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 1.34 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. इसके साथ ही 10.70 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है.


चेन्नई एयर कस्टम्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान कन्नूर निवासी निसार मंडला के रूप में हुई है, जो अमीरात एयरलाइंस से दुबई से आया था. चेन्नई एयर कस्टम्स ने बताया कि 'शख्स की तलाशी लिए जाने पर उसके जूतों के अंदर छुपाए गए दो प्लास्टिक पाउच बरामद हुए हैं, जिसमें सोने का पेस्ट बनाकर रखा गया था. जिसका बजन 1.635 किलोग्राम है. इसके अलावा 64.98 लाख की कीमत का 1.402 किलोग्राम वजन का एक सोने का पिंड बरामद किया गया. जिसे सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया.'


विशिष्ट सूचना के आधार पर एक अन्य घटना में रामनाथपुरम निवासी कलंदर थमीमुल अंसारी और दुबई के लिए जाने वाले चेन्नई निवासी मोहम्मद नागूर मोहिदीन नाम के दो यात्रियों को रोका गया. इस पर जानकारी देते हुए बताया गया कि 'उनकी तलाशी लिए जाने पर 10.70 लाख रुपये मूल्य के कई देशों की विदेशी मुद्रा उनके मलाशय में छिपी हुई पाई गई, बरामद किए गए पैसे को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त किया गया.'


चेन्नई एयर कस्टम्स ने जानकारी दी है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 22 मई को शारजाह और कोलंबो से आए छह यात्रियों को एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने रोक लिया था. 'जिनकी तलाशी लिए जाने पर उनके सामान में 69.50 लाख रुपये मूल्य का 1.5 किलोग्राम वजन का सोना पाया गया. जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया और एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.' मामले में आगे की जांच चल रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Delhi New LG: विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल बनाया गया


CM नीतीश कुमार बोले- जब हम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो एक भी लड़की नहीं पढ़ती थी, इतना खराब लगता था