Viral Video: हाथियों को इंसानों के साथ काफी दोस्ताना व्यवहार करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रहा वायरल वीडियो एक हाथी के बच्चे और उसके रखवाले के बीच सच्ची और मजेदार दोस्ती को दिखा रहा है. यह वीडियो एक भारतीय वन अधिकारी, डॉ सम्राट गौड़ा के ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है. इस वीडियो को 150,000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
दरअसल डॉ. गौड़ा अपने ट्विटर अकाउंट पर बहुत सारे ऐसे वीडियो शेयर करते है जो लोगों को खुश कर देता है. इस बार उन्होंने हाथी के बच्चे का क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जो अपने ऱखवाले के साथ अपने बिस्तर के लिए लड़ाई करते दिख रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अरे यह मेरा बिस्तर है, उठो."
वीडियो जैसे ही शुरू होता है उसमें दिखता है कि एक छोटा सा हाथी का बच्चा बांस के बाड़े को पार करने की कोशिश कर रहा है, दरअसल सामने अपने बिस्तर पर रखवाले को लेटा देखकर हाथी का बच्चा सीधा उसी की तरफ तेजी से जाता है. हाथी का बच्चा बिस्तर के पास पहुंच कर रखवाले को उठाने की कोशिश करता है लेकिन उसे उठा नहीं पाता है, रखवाला भी मस्ती में बिस्तर से उठता नहीं और हाथी के बच्चे को बांस के पत्तो की तरफ भेजकर फिर लेट जाता है.
हाथी का बच्चा एक बार फिर अपने बिस्तर की तरफ आता है और उसे हटाने की कोशिश करता है. जब रखवाले को हटा नहीं पाता तो गुस्से में जाने लगता है तब रखवाला हाथी के बच्चे को बिस्तर पर लिटाकर एक साइड से खुद भी लेट जाता है. सोशल मीडिया पर इस प्यारे से वीडियो को खूब पसंद किया गया है. इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किया है. जिसमें एक यूजर ने लिका है, "यह अब तक की सबसे प्यारी दोस्ती है." एक अन्य यूजर ने फनी कमेंट किया कि "रखवाला भाग्यशाली है जो हाथी उस पर बैठा नहीं."