सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें जानवरों से जुड़े भी कुछ वीडियो होते हैं. लोगों को जानवरों से जुड़े वीडियो काफी पसंद आते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक भेड़ से जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जानवरों और इंसानों की जोड़ी कई बार काफी अनोखे अंदाज में देखने को मिलती है. हालांकि अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस वीडियो में देखने को मिलेगा कि एक भेड़ ने एक शख्स के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसके बारे में सोचा भी न था.
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मछली पकड़ रहा है. शख्स का ध्यान केवल मछली पकड़ने के लिए पानी की तरफ ही है. वहीं उसके पीछे एक भेड़ मौजूद रहती है. वीडियो में देखा जाता है कि भेड़ पहले शख्स के पास खड़ी रहती है, उसके बाद कुछ कदम पीछे चलती है.
पीछे चलने के बाद भेड़ दौड़ती है और मछली पकड़ रहे शख्स को टक्कर मार देती है. इसके बाद शख्स पानी में गिर जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं यूजर्स इस वीडियो पर काफी फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Viral Video: शख्स ने पार्किंग एरिया में ऐसे बनाई जगह, हैरान कर देगा वीडियोViral Video: महिला ने ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम, देखने वाले भी हैरान