कहते हैं उम्र सिर्फ एक संख्या है, लेकिन जब यही बात कोई बूढ़ी औरत अपने ठुमकों से साबित कर दे, वो भी कजरारे कजरारे जैसे हाई बीट्स पर तो जनाब, इंटरनेट झूम उठता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 70 साल की एक दादी मेहंदी के फंक्शन में ऐसा धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं कि जवानी को भी अपनी जवानी पर शक होने लगे. हर स्टेप में जोश, हर एक्सप्रेशन में दिल जीत लेने वाला मिजाज. दादी ने महफिल लूट ली है और वो भी बिना किसी हिचक के, बिना थके, बिना झुके. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद हर कोई दादी के डांस का दीवाना हो गया है.

70 साल की दादी ने अपने डांस से जमाया रोला

वीडियो की शुरुआत एक हल्दी-मेहंदी जैसे फंक्शन से होती है. कैमरा घूमता है, महफिल सजी है, रंग-बिरंगे कपड़ों में लोग ठहाके लगा रहे हैं और तभी स्पीकर से बज उठता है वो आइकॉनिक गाना “कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना…” और इसी बीट के साथ स्टेज पर कदम रखती हैं सफेद बालों वाली एक बूढ़ी महिला. एक पल को तो लोग समझ नहीं पाते कि क्या होने जा रहा है. लेकिन जैसे ही दादी अपने हाथ ऊपर उठाकर पहला ठुमका लगाती हैं महफिल सन्नाटे से झूम में बदल जाती है.

25 का जोश, देखकर नजरें नहीं थकीं

दादी ना सिर्फ स्टेप्स को बखूबी पकड़ती हैं, बल्कि चेहरे के हावभाव ऐसे हैं कि कोई भी प्रोफेशनल डांसर उनसे जलने लगे. उनका आत्मविश्वास, चाल और ताल सब कुछ इतना जबरदस्त है कि देखने वालों को यही लगता है: "बचपन में सिख लिया होगा, आज फिर से जी लिया." वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है और इसे लेकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भगवान दादी को सलामत रखे. एक और यूजर ने लिखा...हर मां यूं ही हंसती खेलती रहे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आंटी ने मुझे भी अपनी जवानी के दिन याद दिला दिए.

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो