अक्सर देखा गया है कि हम लोग अपनी किसी भी पुरानी चीज को बेचने के लिए साफ सुथरा कर उसे सजा देते हैं, जिससे कि उसे खरीदने वाला उसकी अच्छी कीमत दे सके. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. जिसमें दो दोस्त अपनी पुरानी कार की अच्छी कीमत पाने के लिए उस पर तकरीबन 40 हजार से ज्यादा के सिक्के लगा देते हैं.


दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. जिसमें दो दोस्त अपनी पुरानी कार को बेचने के लिए जाते हैं और अपनी कार की कम कीमत सुनकर वापस आ जाते हैं. जिसके बाद दोनों को एक बैंक से सिक्कों से भरे थैले लेकर निकलते देखा गया.






दोनों ने तीन दिन तक लगातार मिलकर उस कार पर उन 40 हजार सिक्कों को गोंद की मदद से चिपकाया. जिसके बाद उनकी कार काफी आकर्षक लगने लगी. कार पर सिक्के लगाने के बाद दोनों एक बार फिर अपनी कार को लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान लोग उनकी इस कार को देखकर काफी हैरान दिखाई दिए.


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब तक तकरीबन 5 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है. जिसे माइकल ब्रोखुयसे और मार्टी सोकोलिंस्की नाम के दो लोगों ने सिक्के की मदद से आकर्षक बनाया है. फिलहाल सिक्के लगने के बाद कार की कीमत 500 डॉलर से बढ़कर तकरीबन 3000 डॉलर तक पहुंच गई है.


इसे भी पढ़ेंः
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शांति स्थापित करने का दिया बयान, भारत ने किया स्वागत


हर्षवर्धन ने टीएस सिंहदेव की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है