साल 1985 में एक फ़िल्म आई थी एतबार. जिसका गीत ‘किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है’ काफ़ी मक़बूल हुआ था. इस गीत में लाइन थी कि ‘ना उम्र की सीमा हो, न प्यार का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’. हमने इस गीत ये लाइन इस लिए आपको बताईं क्योंकि भोपाल में ये लाइन सच साबित की हैं एक शख़्स ने. 104 साल के शख़्स ने खुदसे 54 साल छोटी औरत से तीसरी शादी की है. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.



54 साल छोटी महिला से की शादी


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मामला भोपाल के इतवारा इलाके का है. यहां के एक शख्स हबीब नजर जो एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं. हबीब नजर अपनी तीसरी शादी को लेके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हबीब नजर की उम्र 104 है और उन्होनें जिस महिला से शादी की है उसकी उम्र 49 है. यानी हबीब नजर की पत्नी उनसे 54 साल छोटी है. यह उनकी तीसरी शादी है. लोगों को इस शादी का पता तब चला जब हबीब नजर शादी के बाद अपनी पत्नी को घर ला रहे थे. उस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 


क्यों की तीसरी शादी?


हबीब नजर ने अपनी तीसरी शादी को लेकर बात करते हुए बताया कि उन्होंने इसलिए शादी की क्योंकि उनकी दोनों पत्नियों का देहांत हो चुका था. और इस उम्र में कोई उनकी देखरेख के लिए नहीं था. इस पर हबीब नजर की पत्नी ने बताया कि 'पहले मैंने इस निकाह के लिए मना कर दिया था, लेकिन बाद में मैंने पति की खिदमत के लिए निकाह करने का फैसला किया था. मैंने सोच-समझकर अपनी मर्जी से ही यह निकाह किया है और इससे बहुत खुश भी हूं. मेरे पति इस उम्र में भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें कोई गंभीर बीमारी भी नहीं है.'


यह भी पढ़ें: Video: पहले लड़की को बंदूक दिखाकर डराया, फिर कर दिया प्रपोज़, प्यार के इजहार का तरीका देख दंग रह जाएंगे