Trending Video: चाय एक ऐसा नाम है जिसे सुनने भर से ही लोगों की दिनभर की थकान उतर जाती है. पूरे दिन चाहे मजदूरी की हो या फिर एसी रूम में बैठ कर मीटिंग की हो, हर किसी को चाय चाहिए होती है. ऐसे में चाय के शौकीन आज से ही दुनिया में नहीं है. सोशल मीडिया पर एक 100 साल पुरानी चाय की दुकान का वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें दुकान के बारे में अजीबो गरीब बातें बताई गई हैं. कहा गया कि दुकान 100 साल से ज्यादा पुरानी है और इस पर कोई दुकानदार भी मौजूद नहीं है फिर भी यह दुकान खूब चलती है. जी हां, आइए आपको वीडियो की ओर लिए चलते हैं.

100 साल पुरानी दुकान, ग्राहक खुद बनाकर पीते हैं चाय

दरअसल, एक व्लॉगर महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो 100 साल पुराने चाय के स्टॉल पर चाय पीती दिखाई दे रही है. यह दुकान पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में है. खास बात तो ये है कि यह टी स्टॉल चतरा काली बाबू श्मशान के बिल्कुल सामने है. यह टी-स्टॉल 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.

सुबह दुकानदार आता है और टी-स्टॉल ओपन कर चला जाता है. इसके बाद कस्टमर आते हैं, चाय बनाते हैं और टी-स्टॉल के बाहर बैठकर पीते हैं. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि सभी कस्टमर गल्ले में चाय के पैसे भी डालकर जाते हैं. जिससे पूरे पश्चिम बंगाल में श्रीरामपुर के लोगों की ईमानदारी की मिसाल पेश की जाती है.

यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

इस चाय की दुकान के बारे में जानकर हर कोई हैरान हैं. अब तक इस शानदार वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या आप मुझे लोकेशन दे सकती हैं, मुझे यहां जाना है. एक और यूजर ने लिखा....पश्चिम बंगाल में कई सारी शानदार कहानियां है जानने को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....क्या बात है, शानदार मजा आ गया.

यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा