Photos: बिग बॉस के घर में मिल सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए कौन है अर्शी की पोल खोलने वाली गहना!
बिग बॉस 11 में सिंगर-डांसर सपना चौधरी के बाहर होने के बाद घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.
गहना का असल नाम वंदना तिवारी है और गहना साल 2012 मिस एशिया बिकनी का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं. ये एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट था.
गहना भोपाल की रहने वाली हैं और एक मॉ़डल-एक्टर हैं.
पिछले काफी समय से खबरें हैं कि बिग बॉस में कोई चौंकाने वाली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है जिससे शो में तड़का लगाया जाए और शो को और हैपनिंग बनाया जा सके.
गहना ने अर्शी खान को लेकर खुलासा किया था कि अर्शी खान के उपर 10 आपराधिक मामले चल रहे हैं और उन्होंने एक 50वर्षीय शख्स से शादी की हुई है
गहना भोपाल से हैं और वो लाइम लाइट में उस समय आईं जब उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान को लेकर बड़ा खुलासा किया था
टेलीचैकर की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर-मॉडल गहना वसिष्ठ की बिग बॉस 11 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मिल सकती है.