PICS: लाल जोड़े में हर्ष कोे अपनाने चलीं भारती, शादी की रस्में हुईं शुरू
भारती और हर्ष ने मशहूर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 8' में हिस्सा लिया है. इसके अलावा भारती सिंह 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स' जैसे मशहूर शो में भी काम कर चुकी हैं.
भारती का सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो उन्होंने इसे हर्ष के साथ खूबसूरत तस्वीरों से सजाया हुआ है. भारती की इन तस्वीरों को दखेने के बाद फैंस को उनकी शादी का और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार है.
भारती की शादी 3 दिसंबर को होने वाली है ऐसे में शादी से पहले की रस्में शुरू कर दी गईं हैं. लाल जोड़े में शादी की रस्मों में निभाने के लिए सजी भारती बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.
हैवी ड्रेस और हैवी ज्वैलरी में अपना दुप्पटा संभालती भारती. आपको बता दें कि भरती अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका ये उत्साह बयां कर रहा है उनका सोशल मीडिया एकाउंट.
कॉमेडी क्वीन भारती और हर्ष लिंबाच्या के प्री वेडिंग फोटोशूट तो आपने खूब देखे होंगे अब हम आपके लिए लाए हैं उनकी शादी की रस्म की तस्वीरें. भारती ने अपनी शादी की तारीक का ऐलान तो अक्टूबर में ही कर दिया था. अब उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं.
आपको बता दें कि भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा था, '''इन्होंने मेरा दिल चुराया है और 3 दिसंबर को मैं इनका सरनेम चुराने जा रही हूं.'''
अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड भारती ने हर्ष के साथ काफी सारे प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.