टीवी सीरियल ‘बेहद’ के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस महीने ऑफ एयर नहीं होगा शो
कुशाल ने अपने ट्वीट में कहा, “6 नवंबर शो के लिए आखिरी दिन होगा और आज ये शो अपने 250 एपिसोड्स पूरे कर रहा है. बेहद प्यार के लिए शुक्रिया.”
खैर, वजह जो भी हो लेकिन कुशाल और जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए इस शो का एक हफ्ता और ज्यादा चलना किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पब्लिक डिमांड के अलावा कहा ये भी जा रहा है कि बेहद के टाइम स्लॉट में किस शो को दिखाया जाएगा ये भी अभी तय नहीं हो पाया है. इस वजह से भी इस शो को एक हफ्ता और बढ़ाया गया है.
इस बार फिर शो को एक हफ्ते का एक्सटेंशन दिया गया है. अब इस एक्सटेंशन का क्या कारण है ये तो साफ नहीं है लेकिन कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछली बार भी शो के ऑफ-एयर होने की खबर आने के बाद लोगों की भारी मांग पर इसे दोबारा आगे बढ़ाया गया था.
इससे पहले खबर आई थी कि ये धारावाहिक इसी महीने की 29 तारीख को ऑफ एयर होने वाला है. लेकिन अब कुशाल ने ट्वीट करके इस बात को साफ कर दिया है कि सीरीयल एक हफ्ते और ज्यादा चलेगा.
टीवी सीरियल ‘बेहद’ के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. सीरियल के एक्टर कुशाल टंडन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि ‘बेहद’ का आखिरी एपिसोड 6 नवंबर को टेलेकास्ट किया जाएगा.