Khatron Ke Khiladi 8: क्या ये मशहूर टीवी अभिनेता बन गया है विजेता?
एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो का फिनाले शूट हो चुका है और शांतनु माहेश्वरी 'खतरों के खिलाड़ी 8' के विजेता बने हैं. हालांकि, शांतनु माहेश्वरी का विजेता के तौर पर हैरान करने वाला इसलिए हैं क्योंकि पहले सामने आई रिपोर्ट्स में हिना खान के विजेता बनने की बात सामने आई थी.
अंग्रेजी अखबार डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले फाइनल में पहुंचने वाली निया शर्मा टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में जगह नहीं बना पाई और शो से बाहर हो गई.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस सीजन की शुरुआत जुलाई में हुई थी. इस सीजन की ज्यादातर शूटिंग स्पेन में ही हुई है.
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 8' टीआरपी रेटिंग्स में काफी कामयाब रहा है. यह शो कई हफ्तों तक नंबर 1 बना रहा, लेकिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के बाद यह दूसरे पायदान पर पहुंच गया.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शांतनु माहेश्वरी, रवि दुबे और हिना खान इस शो के फाइनल में पहुंचने वाले टॉप 3 कंटेस्टेंट बने हैं और इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट इस शो का विजेता बन चुका है.
मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के फाइनल में पहुंचने का दावा किया गया था. निया के अलावा रिपोर्ट्स में दावा किया गया था शांतनु माहेश्वरी, रवि दुबे और हिना खान भी इस शो के फाइनल में पहुंचे हैं. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस शो का फाइनल शूट हो चुका है और इस सीजन के विजेता का नाम तय हो चुका है.