IN PICS: टीवी एक्ट्रेस मानसी पारेख ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें
ABP News Bureau | 21 Nov 2016 06:24 PM (IST)
1
मानसी पारेख
2
मानसी पारेख अपनी महिला दोस्त और एक्टर नमित दास के साथ.
3
तस्वीरों में मानसी अपने बेबी बंप वाले अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
4
मानसी पारेख
5
मानसी पारेख
6
मानसी पारेख
7
मानसी पारेख
8
दो महीने पहले ही मानसी की गोद भराई की रस्म अदा की गई है.
9
मानसी पारेख गोहिल ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से कदम रखा था. बाद में वह जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘स्टार या रॉकस्टार’ की विनर रहीं. उसके बाद मानसी ने और भी कई टीवी सीरियलों में काम किया. हाल में प्रसारित स्टार प्लस के सीरियल ‘सुमित संभाल लेगा’ में उनका काम काफी पसंद किया गया था. साल 2008 में मानसी ने सिंगर पार्थिव गोहिल से शादी की थी. (सभी तस्वीरें: सोशल मीडिया)
10
मानसी पारेख ने अपनी प्रेग्नेंसी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.