IN PICS: करण सिंंह ग्रोवर की पहली पत्नी श्रद्धा निगम ने बदला अपना लुक!
श्रद्धा का पहले के लुक और आज के लुक में बहुत अंतर आ गया है. आज श्रद्धा फैशन के क्षेत्र में बड़ा नाम बन गई हैं.
श्रद्धा ने ‘देखो मगर प्यार से’, ‘कृष्णा अर्जुन’, ‘चूड़ियां’, ‘डरना मना है’ आदि कई सीरियलों में काम किया है.
श्रद्धा ने ‘लाहौर’, ‘से सलाम इंडिया’ ‘आगाज’ आदि कई फिल्मों में काम किया.
श्रद्धा ने साल 2012 के दिसंबर में मयंक आनंद से शादी की. दोनों ने साल 2011 में ही फैशन लाईन में जाने का फैसला कर लिया था.
श्रद्धा निगम ने अपना ग्रेजुएशन इंदौर, मध्य प्रदेश से और फैशन डिजाइनिंग पुणे के ‘सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी’ से किया.
साल 2008 में श्रद्धा ने एक्टर करन सिंह ग्रोवर से शादी की लेकिन एक साल बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
श्रद्धा निगम एक वक्त पर छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार थी. श्रद्धा ने चूड़ियां सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी.
कई सालों से लाइमलाइट से दूर रही श्रद्धा अब काफी बदल गई हैं. आगे देखें उनके नए लुक की कुछ तस्वीरें.
साल 2009 में करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम का तलाक हो गया था. करण ने साल 2012 में दूसरी शादी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से की.
टेलीविजन से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने इसी साल बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी की है. करण की ये तीसरी शादी है. करण की पहली शादी साल 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई थी. (सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)