पति को लालची कहने पर भड़की दिव्यांका, फैन से कहा ‘शट अप...’!
स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में टीवी कलाकार विवेक दहिया से शादी की है. विवेक भी छोटे पर्दे के अभिनेता हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की जानी मानी कलाकार हैं. विवेक और दिव्यांका ने इसी साल शादी की है.
“हमे पसंद करते हो तो यहां रहो! पसंद नहीं करते हो तो हमारे पोस्ट पर ऐसी हरकत करने की कोई जरूरत नहीं है.”
गुस्से से भरी दिव्यांका ने आगे कहा, “तुम जैसे बेवकूफों को दोबारा मेरा नाम तक लेने की जरूरत नहीं.”
दिव्यांका ने आगे कहा, “ये हम दोनों का फैसला है, किसी और को इसमें कुछ कहने की कोई जरुरत नहीं.”
दरअसल, प्रिंस सैमुअल नाम के एक फैन ने विवेक की शेयर की हुई तस्वीर पर कमेंट किया, “तुम बहुत घटिया हो. हर कोई जानता है तुमने दिव्यांका से कभी प्यार नहीं किया.”
दिव्यांका ने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए लिखा, “चुप रहो, तुम लूज़र (हारे हुए) हो. जब तुम हमें ठीक से जानते तक नहीं तो मेरी तरफदारी करने की कोई जरुरत नहीं. तुम लोगों के पास कोई काम नहीं है बस ध्यान आकर्षित करने के लिए ये सब करते हो.”
लेकिन दिव्यांका ने अपने इस फैन पर ऐसा गुस्सा निकाला कि उसे अपने कमेंट को ही डिलीट करना पड़ा.
विवेक ने इंस्टाग्राम पर अपने दुबई ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसपर दिव्यांका के एक फैन ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए विवेक पर लालची होने का इल्जाम लगा दिया.
प्रिंस ने आगे लिखा, “सिर्फ शोहरत और पैसे के लिए ही तुमने दिव्यांका से शादी की. मुझे उनके लिए (दिव्यांका) बहुत बुरा लगता है. उनकी पसंद बहुत गलत है. वो तुमसे बहुत प्यार करती हैं. तुमने उनसे कभी प्यार नहीं किया.