BB10: भद्दी टिप्पणी के लिए सलमान ने लगाई फटकार तो रोने लगे ओम स्वामी
सलमान ने कहा- मैं शॉक्ड हूं कि उस वक्त स्टैंड क्यों नहीं लिया गया.
कौन बाहर होगा इसका पता तो तभी चलेगा लेकिन फिलहार आज बाबा ओम स्वामी को विवादित बातों को लेकर सलमान खान ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है.
सलमान खान ने कहा- आपको कौन हक देता है ऐसी बातें करने का. अगर आपकी सोच ऐसी है तो आप समाज को खराब कर दोगे.
इसके बाद बाबा ने कहा- इन लोगों ने कितनी गंदी-गंदी गालियां दी हैं मुझे. घर में कोई बूढा पागल हो जाता है तो क्या उसे मार दिया जाता है. ये मुझे सिर्फ गाली दे रहे हैं, अपमानित कर रहे हैं. इसके बाद बाबा रोने लगे और पूछा कि क्या मैं इसके लिए यहां आया हूं.
सलमान इस बात से भी खासे नाराज दिखे कि जब भी ओम स्वामी ने ऐसी बातें कहीं इस घर के किसी प्रतिभागी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.
इस वीकेंड बिग बॉस के घर के खलनायक ओम स्वामी हैं. वजह ये है कि उन्होंने पिछले पूरे हफ्ते मोनालिसा के बारे में कुछ ऐसी भद्दी बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने घर की महिला प्रतिभागियों के छोटे कपड़ों को लेकर भी विवादित बातें कहीं.
सलमान ने तो यहां तक कह दिया कि 'किसी के सामने अगर आप उनकी बच्ची को बोलोगे तो पिटोगे.'
इस फुटेज को देखने के बाद ही सलमान खान उनसे नाराज हुए और आज के एपिसोड में सलमान उन्हें फटकार लगाए हुए दिखेंगे.
सलमान खान ने खुलकर ओम स्वामी से कहा- वो जो आपने मोनालिसा के बारे में कहा है, उसके चरित्र के बारे में बोलना वो सही नहीं है.
बिग बॉस में आज वीकेंड का डबल वार लेकर सलमान खान आ रहे हैं. इस हफ्ते एक नहीं दो लोग इस बार घर से बाहर होंगे.