TRP : जानें किस पायदान पर है आपका पंसदीदा सीरियल?
देखें बार्क इंडिया की ओर जारी किये गए आंकडे.
सब टीवी के मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में इस बार भी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहा है. यह सीरियल 6129 इंप्रेशन के साथ नंबर चार पर बना हुआ है.
हाल ही में शुरू हुआ मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने टीआरपी रेटिंग्स में भी धमाकेदार अंदाज में एंट्री मारी है. पिछले हफ्ते नंबर दो से टीआरपी रेटिंग्स में एंट्री करने वाले अमिताभ के शो को इस बार 6798 इंप्रेशन मिले हैं और इसी के साथ यह टीआरपी रेटिंग्स में पहले पायदान पर पहुंच गया है.
जी टीवी का मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' टीआरपी रेटिंग्स में अपनी बढ़त को बनाये रखने में कामयाब रहा है. यह सीरियल 6399 इंप्रेशन के साथ रेटिंग्स में तीसरे नंबर पर बना हुआ है.
जी टीवी का रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' एक बार फिर टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' 6011 इंप्रेशन के साथ एक पायदान ऊपर पांचवे नंबर पर आ गया है.
द ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (BARC) ने 36 वें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है. इस हफ्ते की टीआरपी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं और हाल ही में शुरू हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. पिछले कई हफ्तों से टीआरपी रेटिंग्स में राज कर रहा 'खतरों के खिलाड़ी 8' अब पहले पायदान पर नहीं रहा. आगे की स्लाइड्स में जानें किस स्थान पर है आपका पसंदीदा सीरियल...
कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में बड़े उलटफेर का शिकार हो गया है. इस हफ्ते शो को 6700 इंप्रेशन मिले हैं जो कि पिछले कई हफ्तों के तुलना में कम हैं और इसी के साथ यह अपना पहला पायदान खोकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.