हो गया है कंफर्म, अगले महीने से फिर शुरू होगा ‘द कपिल शर्मा शो’ !
लेकिन उनके करीबी सूत्र का कहना है कि कपिल अब ठीक हैं और फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि 'द कपिल शर्मा शो' अक्टूबर में एकबार फिर शुरु होने जा रहा है.
खबरों की मानें तो कपिल शर्मा ने ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण इस शो से ब्रेक लिया था और अपने इलाज के लिए बेंगलुरू गए हुए थे.
कपिल के शो बंद करने के ऐलान के बाद से उनके फैंस निराश हो गए थे और बेसब्री से इस शो के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में इस बात की जानकारी देकर अपने फैंस को बड़ा झटका दिया था कि वो अपने हिट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से कुछ दिनों का ब्रेक ले रहे हैं.
बता दें कि शो बंद होने से पहले सोनी एंटरटेनमेंट ने मीडिया को बताया था कि कपिल शर्मा की तबीयत खराब चल रही है, जिसकी वजह से इस शो को फिलहाल के लिए बंद किया गया है.
लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी है कि कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो के साथ छोटे परदे पर वापसी करने को तैयार हैं.