BB10: क्या बानी और गौरव की दोस्ती के बीच आ गया है तीसरा शख्स!
बिग बॉस के घर में एक वक्त बानी जे और गौरव चोपड़ा के बीच काफी नजदीकियां थीं. मगर बीते दिनों के बिग बॉस के एपिसोड की बात करें तो बानी और गौरव के बीच तल्खियां गहराने लगी हैं.
गौरव, बानी से शायद इस बारे में बात भी करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने बानी से बात करने के लिए वक्त भी मांगा. लेकिन बानी उन्हें वक्त नहीं दे पाती हैं. इसपर गौरव, बानी के ऊपर आरोप लगाते हैं कि वो अब उन्हें नजरअंदाज कर रही हैं.
वहीं एक तरफ बानी का जेसन के साथ घुलना मिलना, जेसन को गले लगाना, शायद गौरव को अच्छा नहीं लग रहा है.
बानी और गौरव कई दफा एक दूसरे की बात पर बहस करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बानी और गौरव की दोस्ती टूटती नजर आ रही है.
आगे देखना दिलचस्प होगा की बानी, गौरव और जेसन के बीच के आपसी रिश्ते किस तरह मोड़ लेते हैं.
तो वहीं बानी अब इन दिनों जेसन शाह में अपना नया दोस्त ढूंढ़ रही हैं. बिग बॉस के घर से ब्रॉडकास्ट किए जा रहे एपिसोड में बानी और जेसन की दोस्ती के वो पल काफी दिखाए जाने लगे हैं, उनमें साथ देखा जा सकता है कि बानी और जेसन एक दूसरे की दोस्ती से बहुत खुश हैं. दोनों साथ साथ वक्त बिता रहे हैं.