लोपा ने किया ओम स्वामी का मेकओवर और फिर मुंह छिपाते दिखे बाबा
इस नए मेकओवर से ओम स्वामी के विचारों में भले ही नयापन नहीं आया हो लेकिन उनके अंदाज में एक अनोखापन जरूर झलक रहा था.
इसके परे स्वामी ओम अपना नया मेकओवर पा कर काफी खुश नजर आ रहे थे.
बाबा के नए मेकओवर कराए जाने के दौरान 'बिग बॉस' के घर वाले भी अपनी कॉमेंट से उनका खूब मजाक उड़ाते नजर आ रहे थे.
सुपरस्टार सलमान खान ने पिछले विकेंड पर स्वामी ओम को अपना मेकओवर करने की सलाह दी थी. सलमान ने उन्हें इस मेकओवर में खासतौर पर दाढ़ी और बालों को छांटने की बात कही थी.
तो अब सलमान की सलाह के बाद स्वामी ओम ने अपना मेकओवर करा लिया है, और इस काम को किसी और ने नहीं बल्कि लोपामुद्रा ने बखूबी अंजाम दिया. आगे की स्लाइड्स में आप देखेंगे कि स्वामी ओम कैसे करा रहे हैं अपना मेकओवर...!
लोपा बड़ी ही सहजता से स्वामी ओम को नया मेकओवर देने में मशगूल थीं और 'बाबा' भी बड़े आराम से अपनी दाढ़ी और बालों को नई शक्ल दिलवाने में खूब तसल्ली से सहयोग दे रहे थे.
'बिग बॉस' के इस सीजन में स्वामी ओम अब तक के सबसे विवादित चेहरा हैं. उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है. इसके अलावा स्वामी ओम बिग बॉस के घर की लड़कियों पर सस्ते कॉमेंट्स करने से बाज नहीं आते हैं.