नोटबंदी की वजह से शक्ति अरोड़ा को टालनी पड़ी अपनी शादी
शक्ति अरोड़ा ने अंग्रजी अखार द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैंने कैश निकाल लिए थे ताकि मैं खाना पकाने वाले और वेडिंग ऑर्गेनाइजर्स को पैसे दे सकूं. लेकिन उन्होंने पूराने नोट लेने से मना कर दिया है. अब इसे बदलने में काफि समय लगेगा. मुझे पता नहीं कि अब हम कब शादी करेंगे, लेकिन इतना तो तय है कि इस साल तो हम शादी नहीं ही करेंगे.'
फिलहाल, दुल्हन बनने जा रही नेहा सक्सेना को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
शक्ति अरोड़ा अपनी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से नवंबर में ही शादी करने वाले थे. लेकिन नोटबंदी के कारण अभिनेता ने शादी की तारीख टाल दी है.
'मेरी आशिकी तुमसे ही' सीरियल में दिखने वाले मशहूर टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा भी नोटबंदी इस कदर परेशानी हुए हैं कि उन्होंने अपनी शादी टाल दी है. शक्ति इन दिनों कलर्स टीवी पर डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ रहे हैं.
तस्वीरें- इंस्टाग्राम