सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस शो के साथ करेंगे वापसी...!
कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद ही दावा किया जा रहा था कि सुनील ग्रोवर जल्द ही अपना नया शो लेकर आने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में सुनील ग्रोवर के इस नये शो का होस्ट बनने की बात कही जा रही है. वैसे सुनील ग्रोवर का यह नया शो कब से ऑनएयर होगा उसके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के बाद से ही सुनील ग्रोवर छोटे पर्दे से दूर हो गए हैं. सुनील ग्रोवर के फैंस लंबे समय से टीवी पर एक बार फिर से उन्हें देखने के लिए बेताब हैं. अब सुनील ग्रोवर की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि अक्षय कुमार एक नये लॉफ्टर शो के साथ टीवी पर वापस आ रहे हैं. इसी शो सुनील ग्रोवर भी अक्षय कुमार के साथ काम करते हुए दिखाई देंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ छोटे पर्दे पर अपना नया शो ला सकते हैं.