एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने पर रुसलान मुमताज ने करवाया खास फोटोशूट, देखें...
पॉपुलर टीवी एक्टर रुसलान मुमताज ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 10 साल पूरे किये हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए रुसलान ने अपनी पत्नी के साथ नया फोटोशूट करवाया है.
बता दें कि रुसलान ने अपने करियर की शुरुआत 'MP3- मेरा पहला प्यार' से साल 2007 में की थी.
रुसलान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं.
रुसलान 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'खेल तो अब शुरू होगा' का हिस्सा भी बन चुके हैं.
रुसलान ने अपनी पत्नी के साथ करवाये गए फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटोशूट को करवाने के लिए रुसलान एफिल टॉवर पहुंचे हैं.
एफिल टॉवर के सामने की तस्वीर को पोस्ट करते हुए रुसलान ने लिखा है, '11 साल पहले यहीं से मेरी शुरुआत हुई थी. मुझे लगता है कि मेरी पहचान बनाने में एफिल टॉवर का बहुत बड़ा योगदान है.'
रुसलान ने 2013 में टीवी सीरियल 'कहता है दिल जरा' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया.