दूसरी बार मां बनीं श्वेता तिवारी
एजेंसी | 03 Dec 2016 01:45 PM (IST)
1
टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने बेटे को जन्म दिया है. श्वेता ने तीन साल के प्रेम संबंध के बाद 2013 में अभिनव कोहली से शादी की.
2
'कसौटी जिंदगी की' से पहचान बनाने वाली श्वेता की अभिनव के साथ दूसरी शादी है.
3
इससे पहले उन्होंने इससे पहले राजा चौधरी से शादी की थी. राजा और श्वेता की एक बेटी-पलक है.
4
उन्होंने 27 नवम्बर को शौर्य चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया.
5
अस्पताल में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट, शोभा शर्मा ने एक बयान में कहा कि बच्चा स्वस्थ है. श्वेता और अभिनव का यह पहला बच्चा है.