BB10: स्विमिंग पूल में बिकनी पहन उतरीं नितिभा कौल और लोपा, देखें तस्वीरें
(Photo: Bigg Boss)
(Photo: Bigg Boss)
(Photo: Bigg Boss)
बिग बॉस के पिछले एपिसोड में लोपा के साथ नितिभा का पूल में उतरना घर में किए जाने वाले एक रेगुलर टास्क में शामिल था.
इस बार लोपा और नितिभा की तरफ से प्रियंका अनजाने में कुछ चोट की शिकार हो गईं. जब प्रियंका पूल के करीब आईं तो तब निकिभा और लोपा ने उन्हें पूल के अंदर खींचना चाहा. कुछ वक्त के बाद प्रियंका पूल के अंदर थीं. लोपा और निकिभा की तरफ से पूल में खींचे जाने की वजह प्रियंका को कुछ चोटें आईं.
एक तफर नितिभा जहां ब्लैक बिकनी में नजर आईं वो वहीं लोपा ने भी पिंक स्वीमिंग सूट पहना था.
दोनों हसीनाओं के पूल में फन करने की चाह से प्रियंका जग्गा को भी शामिल करना चाहा.
प्रियंका के पांव और हाथ पर चोट के निशान भी दिखे. आनजाने में चोटिल हुईं प्रियंका ने अपने राने की वजह से बिग बॉस के पूरे घर को अपने सर पर उठा लिया. प्रियंका के इस ड्रामें उनके 'पिता' स्वामी ओम ने अपने ड्रामें से और तड़का डाल दिया.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वाल्ड कार्ड एंट्री प्रियंका जग्गा शो में वापस आने के बाद अपने ड्रामे से लोगों को इंटरटेन करने की कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
फिर हमेशा की तरह स्वामी ओम, प्रियंका जग्गा और लोपा ने बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामे के सिलसिले को आगे बढाया.
बिग बॉस के घर में लोपामुद्रा राउत और मोनालिसा के बाद अब नितिभा कौल के बिकनी अवतार नें सर्दियों के दिनों में इस रिएलिटी शो के टेम्परेचर को और बढ़ा दिया.