BB10: मनु पंजाबी और मोनालिसा बेड पर इंटिमेट पाए गए
उधर मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत के भी इशारे मोनालिसा के लिए अच्छे नहीं दिखते. अंग्रेजी अखबार मिड-डे के साथ बातचीत के दौरान विक्रांत ने मोनालिसा के मनु के साथ बढ़ती नजदीकियों पर कहा था, ''मैं और मोनालिसा शादी करने वाले हैं, लेकिन अब मैं बड़ी उलझन में हूं. मैं जानता हूं कि ये सभी एक ड्रामा है. जब वो बाहर आएंगी (बिग बॉस के घर से) तो सारी चीजें ठीक हो जाएंगी. विक्रांत ने कहा, मेरे और मेरी फैमिली के लिए ये देखना आसान नहीं होगा. बस वीना मलिक जैसा नहीं कुछ करें क्योंकि लोग काफी स्मार्ट हैं जिन्हें आप बेवकूफ नहीं बना सकते हैं.
पिछले दिनों बिग बॉस के अंदर वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में वापस आईं प्रियंका जग्गा मनु को ये बात बताने की कोशिश कर रही थीं कि मोनालिसा के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं. प्रियंका मनु को ये बताना चाहती थीं कि घर के बाहर उनकी मंगेतर प्रिया सैनी बिग बॉस देखना बन्द कर दी हैं.
इस तस्वीर में मोनालिसा मनु के साथ लिपटी हुई नजर रही हैं और बहुत करीब नजर आ रही हैं.
दोनों एक दूसरे को एक अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन उनकी एक्टिविटी कुछ और बयान करती हैं.
मनु, मोनालिसा को अपने चेहरे पर कुछ दिखा रहे थे. जिसे मोनालिसा बड़े ही करीने से निहार रही थीं.
पिछले एपिसोड में मनु और मोनालिसा की नजदीकियों ने एक और सफर तय किया है. दोनों की इस नजदीकी को मनवीर काउच पर बैठ कर देख रहे थे.
मनु की मंगेतर प्रिया का मोनालिसा के बारे में कहना है, ''मोनालिसा एक हताश औरत है, वो जब देखो मनु के पास घूमती रहती है. वो कई बार इस शो से नॉमिनेट हो गई है. वो इस शो के साथ साथ मनु के लिए भी काबिल नहीं है.''
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु की शादी प्रिया सैनी से होने वाली है. शो के अंदर उनकी एक्टिविटी से मनु की मंगेतर को कोई परेशानी नहीं होती है.
अब इतनी सारी चीजें शो में होंगी तो जाहिर सी बात है बाहर प्यार करने वालों में गलतफहमी जरूर आएंगी.
रिएलिटी शो बिग बॉस में आप शुरुआत से ही देखते आ रहे होंगे कि मनु पंजाबी और मोनालिसा की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं.
जहां शो के बाहर एक दूसरे के प्रेमी अपने रिलेशनशिप को लेकर उधेड़ बुन में हैं तो वहीं शो के अंदर मनु और मोनालिसा लगातार एक दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं.
पिछले एपिसोड में मोनालिसा मनु को किस करते हुए भी नजर आईं थी.