आ रहा है सलमान खान का एक और रिएलिटी शो!
कलर्स चैनल के सीईओ राज नाइक से पहले ही बात हो चुकी है. वो इस शो को लाने में देरी नहीं करेंगे.
टाइम्स ऑफ इडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में सलमान खान को फार्म्स में रहना पसंद आ रहा है. सलमान इस कॉन्सेप्ट को रिएलिटी शो में तब्दील करने के लिए बहुत दिनों से सोच रहे हैं.
जी हां! ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड लुलिआ विंटोर के रोमानिया के टीवी शो 'द फार्म' का भारतीय संस्करण बनाने की चाह में हैं. जिसके लिए सलमान खान ने कलर्स के सीईओ राज नाइक से बात की है.
इसके साथ ही जब आपका पसंदीदा कलाकार एक से साथ दूसरे रिएलीटी शो दिखाई दे... तो फैंस की खुशी का आलम क्या होगा!
सिर्फ सलमान खान की लोकप्रियता ही नहीं टीवी के साथ आम लोगों के जुड़ाव के कारण इस विवादित रिएलीटी शो (बिग बॉस) को लोग हाथो-हाथ ले लेते हैं. साथ ही छोटे पर्दे भी अपने पसंदीदा कलाकार को देखने को मिल जाए तो फिर फैंस के लिए क्या बात होगी!
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के 10 वें सीजन का इंतजार उनके फैंस बेसबरी से कर रहे हैं.