कलर्स की इस रिएलिटी शो में होगी DJ Bravo की एंट्री
कलर्स टीवी के डांसिग रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 9' में कंटेस्टेंट की चुनौतियां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. ये शो कुछ ही दिनों में अपने फाइनल स्टेज में पहुंच जाएगा.
'झलक दिखला जा 9' में ये सरप्राइज शो के खत्म होने के पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आने होने वाला है.
ये सरप्राइज सिर्फ आप लोगों के लिए ही नहीं बल्की इस शो में कंटेस्टेंट की चुनौतीयों लिए भी बहुत बड़ा सरप्राइज है.
इतनी बड़ी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी की शो में एंट्री से कंटेस्टेंट की चुनौतियां और बढ़ जाएंगी. साथ शो में ब्रावो के शिरकत करने से उनके फैंस बेहद खुश होंगे.
इस शो के लेटेस्ट अपडेट की मानें तो 'झलक... ' में करिश्मा तन्ना के एलिमिनेट होने के बाद अब इस शो में आने वाला है एक बुहत ही बड़ा सरप्राइज.
डीजे ब्रावो! जी हां, आपने सही पढ़ा डारेन ब्रावो 'झलक दिखला जा 9' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर शो के कंटेस्टेंट होंगे.