सुनील ग्रोवर एंड कंपनी के साथ सलमान खान ने शूट किया 'सुपर नाइट विद Tubelight' का शो
इस शो का नाम ‘सुपर नाइट विथ ट्यूबलाइट’ रखा गया है. जिसे सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाया जाएगा. 18 जून को इस शो का टेलीकास्ट किया जाएगा.
शो के शूट के दौरान सुनील ग्रोवर के साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा, चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार वहां मौजूद थे.
जब सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ के प्रोमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में शरीक हुए थे तब शो की रेटिंग काफी बेहतर रही थी. शायद यही वजह रही होगी जिसके चलते सलमान खान कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए होंगे. हालांकि, पिछले हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में 'द कपिल शर्मा शो' पांचवे नंबर रहा है. इसके पहले कपिल का शो अब तक अपने सबसे निचले पायदान पर जा चुका था.
मौनी रॉय ने भी अपने ठुमकों से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.
आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से कपिल शर्मा के शो की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है.
खूबसूरत अदाओं का तड़का लगाने के लिए टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय ने इस स्पेशल शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
यह कपिल के फैंस के लिए वाकई बुरी खबर है. जी हां, सलमान खान सुनील ग्रोवर, अली असगर और उनकी टीम के साथ दो घंटे का स्पेशल शो शूट कर चुके हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अब तक अपनी अधिकतर फिल्मों को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करते आएं हैं.
फिर चाहें वो ‘सुल्तान’ हो ‘बजरंगी भाईजान’ हो या फिर ‘जय हो’ हो इन सभी फिल्मों को ‘द कपिश शर्मा शो’ में प्रमोट कर चुके सलमान खान इस बार अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन लिए कपिल के शो में नहीं आए.