तस्वीरों में देखें- 'किन्नर बहू' रुबीना दिलाइक का बाली वकेशन
रुबीना इन दिनों कलर्स के सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व एक अहसास की' में 'सौम्या' का किरदार निभा रही हैं. रुबीना का ये सीरियल टीआरपी चार्ट पर अधिकतर बार टॉप पांच में शुमार रहता है.
टीवी पर संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलाइक न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि अलस जिंदगी में बेहद खूबसूरत और हॉट भी हैं.
रूबीना आए दिन फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के सीरियल 'छोटी बहू' से की थीं.
निजी ज़िंदगी में रुबीना टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ अपने दिल का रिश्ता शेयर करती हैं.
अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली रूबीना अपने फैंस के बीच अपनी दिलकश अदाओं के जलवे भी बिखेरती रहती हैं.
रुबीना कुछ दिन पहले बाली से छुट्टियां मना कर लौटी हैं.
सीरियल 'छोटी बहू' में रुबीना के किरदार 'राधिका' को लोगों ने काफी पसंद किया था.