BIGG BOSS 10: शो का लॉन्च नहीं करेंगे सलमान खान!
सलमान खान इस बार शो के लॉन्च को लेकर किसी से भी नहीं मिलना चाहते. इस लिहाज से इस शो का लॉन्च नहीं होगा और साथ ही साथ ना ही किसी मीडिया वालों को बुलाया जाएगा.
सलमान खान का कहना है कि यदि किसी को इस शो के लॉन्च के लिए सवाल-जवाब करना है... तो वो उन्हें मेल कर सकते हैं. सलमान इसका जवाब मेल पर ही दे देंगे.
शो के होस्ट सलमान खान को लेकर एक और खबर आ रही है... जी हां! ये खबर है 'बिग बॉस' के शो के लॉन्च के बारे में है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की 10 वें सीजन के शुरू होने में बस चंद दिन और बचे हैं. इस शो से जुड़ी हर खबर हम आप तक पहूंचाते आ रहे हैं. यहां तक की इस शो के प्रोमो, शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को हम पहले ही आप सभी से साझा कार चुके हैं.
'सास बहु साजिश' की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अब 'बिग बॉस' के सीजन 10 का लॉन्च नहीं करेंगे. इतना ही नहीं... सलमान खान ने ये भी कहा है कि वो बिग बॉस के लॉन्च के लिहाज से ना ही किसी मीडिया से मिलेंगे.