सूरत से मुंबई आते वक्त दिव्यांका का हुआ कार एक्सीडेंट, बाल बाल बचीं
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी कार दुर्घटना में बाल बाल बचीं. उनके साथ ये घटना तब घटी जब वो सूरत में एक गरबा के इवेंट में शिरकत कर मुंबई के लिए लौट रही थीं. उस दौरान दिव्यांका के साथ उनका स्पॉट ब्वाय भी मौजूद था.
दिव्यांका त्रिपाठी स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में मेन फीमेल कैरेक्टर 'इशिता' का किरदार निभाती हैं.
अभिनेत्री के परिवार वाले यह सुनकर पूरी तरह से चौंक गए थे. उनके परिवार वालों ने अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाने और नवरात्रि के दिनों में किए गए व्रतों की आध्यात्मिक शक्तियों का शुक्रिया कहा. जिसकी वजह से दिव्यांका सुरक्षित हैं.
दिव्यांका ने बताया, ''ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिसकी वजह से कार ने नियंत्रण खो दिया. कार डिवाइडर को तोड़ कर सड़क पर लड़खड़ाने लगी. सौभाग्य से, वहां पर कोई दूसरी कोई कार नहीं थी और सूरत से मुंबई की सड़क बहुत अच्छी तरह मेन्टेन है जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.''
एक प्रमुख वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्यांका ने अपने सितारों को धन्यवाद दिया और कहा मैं एक गरबा इवेंट के लिए सूरत गई थी. आधी रात जब हम एक निजी कार से वापस मुंबई लौट रहे थे. अचानक कार में मुझे एक भारी झटका सा लगा. इसके पहले कि मैं समझ पाती कि आखिर हुआ क्या, हमने खुद को मेन रोड से कम से कम छह फुट नीचे एक खेत में गिर हुए पाया.