शादी के बाद पहली बार अजमेर शरीफ पहुंचे दिव्यांका और विवेक
दिव्यांका इन दिनों स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' में मेन फीमेल किरदार निभती हैं. शादी के बाद विवेक और दिव्यांका अपनी नई जिंदगी से बहुत खुश हैं.
दिव्यांका का कहना है था, ''आप जो कुछ भी अजमेर शरीफ से मांगते हैं, वो आपको मिल जाता है. मुझे लगता है कि विवेक ने कुछ नहीं मांगा हो... लेकिन मेरी लिस्ट काफी लम्बी थी. विवेक और मैं एक समान आध्यात्म में विश्वास करते हैं. इसके साथ ही मैं कर्म पर और सच्ची प्रार्थनाओं पर विश्वास करती हूं.
जहां दोनों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर चादर चढ़ाई. अजमेर शरीफ के दरगाह पर आ कर दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे. दोनों ने एक दूसरे के इस साथ के लिए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का धन्यावाद कहा.
हाल के दिनों में अपनी शादी के बाद दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति वेवेक दहिया पहली बार अजमेर शरीफ के दरगाह पर पहुंचे थे.